नई दिल्ली। भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बन गईं हैं. भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है. इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं. मिस यूनिवर्स 2021 में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिया ने ये टाइटल 21 साल के लंबे समय के बाद जीता है.पेशे से मॉडल हरनाज संधू कर रही हैं पोस्ट ग्रेजुएशन
पेशे से मॉडल हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी प्रांरभिक शिक्षा चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हासिल की. चंडीगढ़ से ही स्नातक करने के बाद हरनाज फिलहाल लोक प्रशासन में मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं. खास बात यह है कि सिर्फ 21 साल की उम्र में ही संधू ने कई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल के दिनों में पतले शरीर की वजह से उनका मजाक बनाया जाता था. इन्हीं कारणों से कुछ वक्त के लिए हरनाज संधू डिप्रेशन का भी शिकार हुईं. हालांकि ऐसे समय में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया. उन्होंने बताया कि वह खाने की बेहद शौकीन हैं, लेकिन साथ ही वह अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं.
हरनाज संधू ने 2017 में दी थी पहली परफॉर्मेंस
हरनाज संधू ने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. उसके बाद से ही मॉडलिंग का यह सफर शुरू हो गया. संधू को घुड़सवारी, तैराकी और घूमने का बहुत शौक है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अपने खाली वक्त वो इन्हीं शौक को पूरा करती हैं.
हरनाज संधू ने अपने नाम किये हैं ये खिताब
चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज संधू ने अपने करियर में अब कई खिताब जीते हैं. इनमें साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, साल 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और साल 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब शामिल है
More Stories
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए : शंकराचार्य
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली