रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे. हर्ष श्रृंगला ने यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने का रोडमैप बताया.
उन्होंने कहा कि पोलैंड के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीय लौट सकेंगे. पोलैंड और यूक्रेन की सीमा पर भारतीय दूतावास ने कैंप बनाए हैं. उन्होंने कहा कि हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो + 48660460814, + 48606700106 हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने पहले हमने भारतीयों का रजिस्ट्रेशन किया था.
विदेश सचिव ने कहा कि यूक्रेन में हालात कठिन हैं. यूक्रेन में उभरती स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हमने करीब एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था. ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर, हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे.
हर्ष श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में उभरती स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हमने करीब एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था. ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर, हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे. उन्होंने बताया कि यूक्रेन में हमारा दूतावास काम करना जारी रखे हुए है. स्थिति के विकसित होने पर दूतावासों द्वारा कई सलाह जारी की गई हैं. हम अपने छात्रों के सुरक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया में विश्वविद्यालयों से परामर्श कर रहे हैं.
हर्ष श्रृंगला ने कहा कि विदेश मंत्री पोलैंड रोमानिया और हंगरी के विदेश मंत्री से बात करेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक पहले ही यूक्रेन छोड़ चुके हैं. दिल्ली में MEA कंट्रोल रूम को 980 कॉल और 850 ईमेल मिले हैं.
More Stories
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए : शंकराचार्य
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली