नई दिल्ली: बीते तीन दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किले बढ़ा दी है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फिले तूफान की संभावना है।बारिश के चलते तेज हवाओं ने मौसम में ठंड बढ़ा दी। बारिश के साथ ठंड व गलन भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अभा मौसम का मिजाज ऐसा हई बना रहेगा। बूंदा बांदी के साथ कोहरे का कहर जारी रहेगा। आने वाले एक दो दिनों में भारी बारिश भी हो सकती है।
आज भी पंजाब, हरिणाया, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाको में बारिश को सकती है। राजस्थान में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है। दो पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता की वजह से सर्दियों के मौसम में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 9 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक कल तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्था के कई इलाको में में भी बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही कोहरे की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, वह पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने वाला है। दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवात जैसी स्थिति होगी। उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों व हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों के लिए खतरनाक ओलावृष्टि और गरज के साथ बौछारें पड़ने की काफी संभावना है।
More Stories
महाकुभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगी
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा