हरिद्वार में हुई धर्म संसद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। वसीम रिजवी यानी जितेंद्र त्यागी लगातार एक के बाद एक विवादित बयान दे रहे हैं। ताजा विवादित बयान उन्होंने मस्जिद और मदरसों को लेकर दिया है।
उन्होंने कहा कि मदरसे आईएसआईएस के शिकंजे में फंस गए हैं। ऐसे में इनको जल्द बंद कर देना चाहिए।
हरिद्वार धर्म संसद को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है। बीते रोज सोशल मीडिया पर संतों की ओर से विवादित भाषण दिए गए थे। इस पर हरिद्वार ज्वालापुर स्थित स्थानीय की तहरीर पर हरिद्वार पुलिस ने नगर कोतवाली में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
वसीम रिजवी यानी जितेंद्र त्यागी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही एनआरसी लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि देश में एक बार फिर एनआरसी लागू होने चाहिए। इसके साथ ही वसीम रिजवी ने मदरसों को बंद करने की मांग भी की है।
More Stories
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश वाशियों को बधाई दी
संसद में पेश बजट की प्रधानमंत्री मोदी ने सराहना की