केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। जिसके बाद से सरकार के इस फैसले से पेट्रोल पांच और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया है।केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त छूट दी है। इसके बाद से गुरुवार से प्रदेश में पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की गई है।
कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है। राजधानी देहरादून में बुधवार को 106.05 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा था। जिसकी कीमत आज गुरुवार को 99.41 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है।
शहर – पेट्रोल – डीजल (रुपए )
देहरादून – 99.41 – 87.56
चंपावत – 100.47 – 88.57
रुद्रपुर – 98.81 – 87.04
पिथौरागढ़ – 101.42 – 89.30
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से मिली राहत राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी जुटी भाजपा को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से बड़ी राहत मिली है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कीमतों में कमी किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी करना सराहनीय कदम है। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। पिछले काफी समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार आ रहे उछाल ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर बेहद हमलावर है। बढ़ती कीमतों के बीच भाजपा को अपने बचाव में कोई वाजिब तर्क नहीं सूझ रहा था। विधानसभा के आसन्न चुनाव की तैयारियों के मध्य महंगाई ने भाजपा की परेशानी बढ़ा रखी है, लेकिन अब मूल्यवृद्धि में कमी से उसने बड़ी राहत की सांस ली है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि इससे निश्चित रूप से महंगाई पर अंकुश के साथ आम लोगों को राहत मिलेगी। ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित प्रदेशों में पेट्रोल और डीजल के दाम अधिक है और वैट की दरों में कमी करके राज्य लोगों को राहत दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी महंगाई पर नियंत्रण संभव है क्योंकि कोरोनाकाल में जहां अन्य देशों की आर्थिक स्थिति बदतर हो गई वहीं भारत में स्थिति काफी तेजी से सुदृढ़ हुई है। मोदी सरकार ने दीपावली का तोहफा आम जनता को राहत देने का कार्य किया है।
More Stories
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत