एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से शनिवार दोपहर 219 भारतीय नागरिकों को लेकर देर शाम मुंबई पहुंच गई। रूसी सैन्य हमले के कारण यूक्रेन में फंस गए ये लोग किसी तरह सीमा पारकर पड़ोसी देश रोमानिया पहुंच गए थे।अन्य फंसे लोगों के लिए सरकार ने शनिवार को दो ओर विमान भेजे हैं जिनमें से एक बुखारेस्ट और दूसरा एक अन्य पड़ोसी देश हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में उतरा।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा और यूक्रेन-हंगरी सीमा पर पहुंचने वाले भारतीय नागरिकों को दूतावासों के अधिकारी क्रमश: बुखारेस्ट और बुडापेस्ट ले गए हैं ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ानों में निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि पहली निकासी उड़ान एआइ 1944 बुखारेस्ट से 1.55 बजे (भारतीय मानक समय) 219 भारतीयों के साथ रवाना हुई। शनिवार रात साढ़े आठ बजे के करीब यह मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गई। हवाई अड्डे पर इन लोगों की अगवानी पीयूष गोयल ने की। अपने देश पहुंच कर इन लोगों ने चैन की सांस ली। इनके चेहरों पर थकान और परेशानी जरूर झलक रही थी लेकिन सरकार के प्रयासों को लेकर सभी काफी अभिभूत थे। कुछ लोगों की आंखों से तो खुशी के आंसू टपक पड़े।
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ट्विटर पर कहा कि 219 भारतीय नागरिकों के साथ एआइ 1944 की उड़ान रोमानिया से भारत पहुंच गई है।उन्होंने कहा कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के संबंध में, हम प्रगति कर रहे हैं। हमारी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहा हूं।
More Stories
भांकरोटा अग्निकांड में जान गंवाने वाले व घायलों को भारत पेट्रोलियम आर्थिक सहायता देगा
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में सरकार को जल्द कदम उठाने चाहिए : शंकराचार्य
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली