यदि आपका बैंक से जुड़ा काम पेंडिंग है तो ये खबर आपके लिए खास है.जी हां, शेष बचे अक्टूबर महीने में कई दिन बैंक बंद रहने वाले है. अक्टूबर 2021 में नवरात्र, दशहरा समेत में कई सारे त्योहार पड़ हैं. आज नवमी है जबकि कल यानी शुक्रवार को दशहरा का त्योहार है. इसके अलावा भी शेष बचे महीने में कई अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. आइए इस लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं…
14 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा के अवसर पर अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद हैं.
15 अक्टूबर- दुर्गा पूजा / दशहरा / विजयादशमी के अवसर पर इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे.
16 अक्टूबर-दुर्गा पूजा (दशैन)- गंगटोक में बैंक बंद है.
17 अक्टूबर- रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
18 अक्टूबर-कटी बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद / ईद-ए-मिलादुन्नबी / मिलाद-ए-शरीफ / बारावफात के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
20 अक्टूबर-महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद-ए-मिलाद के अवसर पर अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
22 अक्टूबर-ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार- इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
23 अक्टूबर- शनिवार यानी महीने का चौथा शनिवार रहने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर- रविवार साप्ताहिक अवकाश होगा.
26 अक्टूबर-विलय दिवस- इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर- रविवार को साप्ताहिक अवकाश पड रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर महीने के लिए आधिकारिक बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार, ये छुट्टियां दी गईं हैं. इस दौरान भारत के कई शहरों में लगातार भी बैंक बंद रहेंगे. RBI गाइडलाइंस के मुताबिक, रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
More Stories
भारत के 51 वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस खन्ना ने शपथ ली
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया
मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में दंगा एक युवक की मौत