हरिद्वार। श्री यतीश्वरानन्द मा0 मंत्री, भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्राम्य विकास की अध्यक्षता में अटल बिहारी बाजपेयी गेस्ट हाउस में ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत महिला सहायता समूहों के लिये और रोजगार के अवसर बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में आगामी 28 सितम्बर को जनपद हरिद्वार में एक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सन्दर्भ में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम में महिला सहायता समूहों के अधिक से अधिक स्टॉल लगने चाहिये, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा जो उत्पाद बनाये जाते हैं, उन सबके स्टॉल होने चाहिये।
उन्होंने कहा कि जो महिला स्वयं सहायता समूह सक्रिय नहीं हैं, उनको भी सक्रिय किया जाये। उन्होंने बताया कि जो स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य करेंगे, उन्हें मा0 मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें ससमय पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गहरवार, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री जयपाल सिंह चौहान, परियोजना निदेशक श्री आर0सी0 तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 अजय, विभिन्न ब्लॉकों के बी0डी0ओ0, जल निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
More Stories
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक