हरिद्वार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा के दौरान छात्र-छात्राओं को तनाव से दूर भयमुक्त होकर परीक्षा को उत्सवधर्मिता के साथ देने की प्रेरणा मिली।मोदी सर की क्लास में छात्रों ने अपनी जिज्ञासा को भी शांत किया। डीपीएस रानीपुर ने परीक्षा पर चर्चा का उत्सव मनाया। अलकनंदा गंगातट पर छात्रों संग स्कूल के शिक्षकों ने लाइव प्रसारण देखा। एसएमजेएन कालेज, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे।
लक्सर: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का शुक्रवार को नेशनल कन्या इंटर कालेज में सीधा प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के साढ़े तीन सौ छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नेशनल कन्या इंटर कालेज खानपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने व सुनने के लिए एलईडी टीवी व इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई थी।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के पांचवें संस्करण से छात्र-छात्राओं को नई ऊर्जा मिली। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डा. अनुपम जग्गा ने बताया कि गंगा के घाट पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों एवं शिक्षकों के साथ-साथ यात्रियों ने भी प्रधानमंत्री के संबोधन के सजीव प्रसारण को देखा व सराहा। परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों का ना सिर्फ तनाव दूर हुआ, बल्कि उनके साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों का भी उत्साह बढ़ा।
More Stories
राजकीय प्राथमिक/उच्च विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया