देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते मामले और हालात चिंताजनक होने पर शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए हैं पत्र के मुताबिक कोविड-19 के New Variant “Omicron” के नियंत्रण हेतु दिशा निर्देश के सम्बन्ध में बड़ा फैसला लिया गया अब 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे यानि शिक्षकों को भी स्कूल नहीं जाना होगा।
आदेश के अनुसार सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 894 / यू०एस०डी०एम०ए० / 792 (2020 ) दिनांक 07 जनवरी, 2022 के कम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कोविड- 19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) को दिनांक 16 जनवरी, 2022 तक भौतिक रूप से संचालन हेतु बंद किया जाता है तथा इस दौरान Online Class के माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रहेगा।
More Stories
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक