हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब शिक्षकों के प्रमोशन होने के साथ ही शेष पदों पर बची नियुक्ति की भी होने की जल्द उम्मीद है। इससे जहां शिक्षकों को प्रमोशन मिल जाएंगे।वहीं, स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती भी हो जाएगी। आचार संहिता से शिक्षकों और अभ्यर्थियों के कार्य अटक गए थे।जिले के ढाई हजार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर प्रमोशन किए जाने हैं। सहायक अध्याप भर्ती के शेष बचे हुए पदों पर भी काउंसलिंग हो जाएगी। काउंसलिंग कर शैष पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। जिससे सरकारी स्कूलों में भी अध्यापकों को भेज दिया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) आशुतोष भंडारी कहना है कि आचार संहिता हटने के बाद सामान्य दिनों की तरह कार्य शुरू हो जाएगा। इसमें सहायक अध्यापकों की भर्ती काउंसलिंग और प्रमोशन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
More Stories
राजकीय प्राथमिक/उच्च विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया
मां सरस्वती पूजन कर धूमधाम से बसंतोत्सव मनाया गया
जनपद हरिद्वार में बोर्ड परीक्षा के लिए 45232 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया