रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक किशोरी को बहलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री आठ सितंबर की सुबह 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई।घर में रखे ढाई लाख रुपये भी ले गई। देर शाम तक वापस न आने पर उसकी तलाश शुरू की। बाद में जानकारी जुटाने पर पता चला कि नावेद निवासी बहादराबाद उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आरोप लगाया कि उसके परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। एसएचओ शांति कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Author