कनखल क्षेत्र दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से दहल उठा। बदमाशों ने दो स्थानों पर फायरिंग कर चलाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया।सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन चैकिंग अभियान शुरू किया है। घटना कनखल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाश जगजीतपुर स्थित पुलिया पर पीठ बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने हवाई फायर किया। इसके बाद आरोपितों ने वाल्मीकि बस्ती पहुंचकर हवाई फायर किये। दिनदहाड़े हुए इस फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर सघन चैकिंग अभियान चलाया। पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
More Stories
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक के खिलाफ किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज