सिडकुल थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवक को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार की देर शाम राजा अतुल निवासी ग्राम रायपुर दरेड़ा बहादराबाद कंपनी से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था। राजा बिस्कुट चौक के पास पहुंचते ही अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोगों भारी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा