बाइक सवार दंपति को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हाईवे पर गिरी पत्नी को रोडवेज कुचलती हुई आगे निकल गई। जबकि पति और छह वर्षीय मासूम घायल हो गए। हादसा होता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई हादसे से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा किया। इस दौरान हरिद्वार हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया।
पथरी थाना के एक्कड़ कलां निवासी भूरी (35) अपने पति शमशेर और एक रिश्तेदार सोना (6) के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार स्टेट हाईवे से होकर गुजर रही थी। इस बीच हरिद्वार की ओर से आ रही रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। पति और बच्चा हाईवे किनारे जा गिरे, जबकि भूरी हाईवे की ओर गिरी। इस दौरान तेज गति से आ रही एक रोडवेज ने भूरी को कुचल दिया। जिसके बाद चालक बस को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। हादसा होता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि इस बीच सूचना पुलिस को दी गई। सूचना फ्लैश होने पर कोतवाली के पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। जिसके बाद चालक और बस को पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के पास पकड़ लिया। इस दौरान सूचना परिजनों को भी मिली। ग्रामीण और परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया गया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस मृतक के परिजनों को शांत कराने में कामयाब रही। इस दौरान स्टेट हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है जबकि चालक पुलिस की हिरासत में है। परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सिडकुल क्षेत्र में मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया
ग्रामीणों ने 200 किलो गौ मांस पकड़वाया
ज्वालापुर क्षेत्र से महिला के गले से चेन लूटी