हरिद्वार: जनपद में एक महिला ने एक युवक पर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरोपी युवक उसे अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा है. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही घटनास्थल शहर कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते मुकदमे की जांच ट्रांसफर कर दी गई है.
ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में मायका है. वह पिछले साल अक्टूबर माह में अपने मायके में ही थी. अक्सर युवक उसके घर आने-जाने लगा. उस समय उसके पिता घर पर मौजूद नहीं थे. इस दौरान हिमांशु ने उसे अपना जन्मदिन होने की बात कहते हुए उसे शीतल पेय पिलाया. जिसके बाद उसे कुछ भी होश नहीं रहा. आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि उसकी अश्लील वीडियो-फोटो भी ले ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी उसको डरा धमकाकर दुष्कर्म करता रहा और बात न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता रहा.कोतवाली ज्वालापुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि घटनास्थल दूसरे क्षेत्र की है इसलिए मुकदमा दर्ज कर उसे जांच के लिए हरिद्वार कोतवाली ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार