एक महिला ने अपने पति और उसके दोस्त पर एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक बहादराबाद क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी बागपत निवासी एक युवक के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही पति बाइक की मांग करते हुए उसकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। कुछ दिन बाद बेटी ने बेटे को जन्म दिया। जिस पर बाइक की मांग पूरी कर दी गई। लेकिन, इसके बाद फिर दहेज को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया।इस पर पिता अपनी बेटी को घर ले आए।
आरोप है कि पति अपने दोस्त के साथ बीती एक मई को विवाहिता को लेने आए। भविष्य में गलती न होने की बात कहते हुए अपने साथ ले गए। चार दिन बाद विवाहिता ने अपने पिता को फोन किया और वापस ले जाने की बात कही।
अगले दिन बागपत पहुंचकर पुलिस के साथ पहुंचे। पिता के साथ पुलिस पति व उसके दोस्त को थाने ले आई। युवती ने ससुराल जाने से मना कर दिया। जिस के बाद पिता बेटी को घर लेकर चल दिए।रास्ते में विवाहिता ने अपने पिता को बताया कि पति और उसके दोस्त ने मायके से ले जाने वाले दिन पहले हरिद्वार ले जाकर एक होटल के कमरे में लेकर गए। वहां शराब पीकर दोनों ने जबरन दुष्कर्म किया। चाकू और बंदूक कनपटी पर रखकर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। बागपत ले गए और फिर वहां भी पति के इशारे पर दोस्त ने कई बार डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार