मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने खानपुर-लक्सर हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।हाईवे जाम की सूचना मिलते ही लक्सर समेत आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों से वार्ता की। वहीं, हाईवे पर शव रखने से जाम लग गया। थाना अध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के दल्लावाला निवासी पोपिन (22) पुत्र गणेश 30 अप्रैल को ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर लक्सर शुगर मिल जा रहे थे।
इसके बाद परिजन उसे देहरादून लेकर आए थे। बृहस्पतिवार रात पोपिन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर सीधे खानपुर थाने से थोड़ी ही दूर पहले हरिद्वार-पुरकाजी हाईवे पर पहुंचे। वहां पर परिजनों ने हाईवे के बीच में शव रखकर जाम लगा दिया।वहीं, हाईवे पर जाम लगाने की सूचना मिलते लक्सर, खानपुर से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से वार्ता की लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की जिद पर अड़े रहे।
वहीं, जाम लगने से हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस के आश्वासन देने के बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए और शव लेकर चले गए। थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को ही तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया