लक्सरः पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में दो सगे भाई भी हैं, जिन्हें शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि, एक आरोपी चाकू के साथ पुलिस के हाथ लगा है.
पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात खानपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग गिद्दावाली गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. जो बीच बचाव कर रहा है, उसके साथ झगड़ा कर मारने को उतारू हो रहें हैं. शिकायतकर्ताओं का कहना था कि आरोपी शांति व्यवस्था भंग कर उत्पात मचा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंची.वहीं, खानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक रुकम सिंह और कांस्टेबल सतेंदर नेगी ने गिद्दावाली गांव पहुंचकर जमीन के बंटवारे को झगड़ा कर रहे दोनों भाई अरूण और विक्की पुत्र ब्रिजपाल उर्फ ब्रिजा को धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया. ताकि, शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं, पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया.
More Stories
पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर पर हत्या की
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया