हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में महिला अधिवक्ता का पीछा करते हुए छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए आरोपी ने हत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने नारसन निवासी आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि पिछले काफी समय से एक युवक उसका पीछा कर रहा है। रास्ते में आते-जाते समय छेड़छाड़ भी करता है। कई बार उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
आरोप है कि फिर से युवक छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की। हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया। जिसके बाद शुक्रवार को उसने थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपी अंकुर गुर्जर निवासी नारसन मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच महिला उप निरीक्षक सोनल रावत के सुपुर्द की गई है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया