किसी के लिए भी ये सबसे बुरा सपना होगा कि उसने खाने के धोखे में चूहा खा लिया. लेकिन ऐसा सच में स्पेन में रहने वाले एक शख्स के साथ हो गया. शख्स ग्रॉसरी स्टोर से फ्रोजेन सब्जी लेकर आया था.जब उसने सब्जी को खाया तो उसके मुंह में चूहा आ गया. जैसे ही शख्स को कुछ कुरकुरा लगा उसने मुंह से खाना थूक दिया और देखा कि उसने चूहा खा लिया था.
इंडिपेंडेंट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स के खाने में चूहा निकला. शख्स ने कहा कि जब मैंने खाना मुंह से थूका तो चूहा मेरे मुंह से बाहर आकर गिरा. मैंने देखा कि चूहे की दो आंखें मुझे देख रही थीं. मेरे खाने में चूहे के शरीर का आधा हिस्सा था. हो सकता है कि चूहे का बाकी का हिस्सा फ्रोजेन सब्जी के किसी और पैकेट में हो.शख्स ने बताया कि पहले प्लेट में रखे खाने को देखकर मुझे शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है लेकिन फिर मैंने सोचा कि हो सकता है कि वो कुछ खाने का ही होगा. फिर मैंने उसे खा लिया. जैसे ही मुझे पता चला कि मैंने जो खाया वो चूहा था तो मेरा मूड खराब हो गया. उसके बाद मुझे कई बार उल्टी भी हुई. ये मेरी जिंदगी की अब तक की सबसे बुरी घटना है.
पीड़ित ने बताया कि फ्रोजेन सब्जी में चूहा निकलने की शिकायत उसने प्रोडक्ट की कंपनी से की है. मेरी चिंता ये है कि अगर मेरे पास चूहा के शरीर का ऊपरी भाग आया है तो दूसरा हिस्सा जरूर किसी और के पास गया होगा. किसी अन्य के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है.शख्स ने आगे कहा कि चूहा खाने वाली घटना के बाद से अभी भी मेरा कुछ भी खाने का मन नहीं कर रहा है. मैं सिर्फ दही खा रहा हूं. इसके अलावा मैं पानी और अन्य ड्रिंक ले रहा हूं. लेकिन अभी तक उसने दोबारा खाना नहीं खाया है. अच्छा हुआ कि मैं चूहा निगल नहीं गया वर्ना मैं बीमार पड़ सकता था. ये मेरे लिए खतरनाक साबित हो सकता था.
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा