हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार में चोरों ने एमएनए सहित कई दफ्तरों पर धावा बोला.चोर इन दफ्तरों के ताले तोड़कर कई फाइलें लेकर फरार हो गये हैं. चोरों की यह पूरी करतूत दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. बड़ी बात यह है कि निगम में बाकायदा नाइट शिफ्ट में चौकीदार रहता है, लेकिन उसे भी चोरी की भनक नहीं लगी. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में नगर निगम हरिद्वार का कार्यालय स्थित है. जिस इलाके में यह कार्यालय स्थित है उसमें कई आला अधिकारियों के आवास भी मौजूद हैं. बावजूद इसके इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अज्ञात चोरों ने आज तड़के 3 बजे नगर निगम में स्थित नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सहित कुल 5 दफ्तरों के पहले तो ताले तोड़े, उसके बाद दफ्तरों में घुसकर वहां रखी अलमारियों के ताले तोड़ वहां की फाइलों को खंगाला.
प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि चोर कार्यालयों में पैसा चुराने नहीं बल्कि कुछ जरूरी फाइलों पर हाथ साफ करने आए थे. एक सीसीटीवी फुटेज में एक चोर जाते समय हाथ में कुछ फाइलें लेकर जाता दिख रहा है. निगम में हुई इस चोरी की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चोर नगर निगम जैसी सुरक्षित जगह से फाइलें उड़ा ले गए.
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी