हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से चोरी का एक आरोपी फरार हो गया का मामला सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि आरोपी को शौचालय लेकर जा रहा था जहाँ मौका लगते दीवार फांद कर फरार हो गया। फरार आरोपी रवि उर्फ सरदार को कनखल थाना क्षेत्र स्थित दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी के मामले में उसके एक और साथी चवन्नी के साथ गिरफ्तार किया गया था।आरोपी रवि अर्फ सरदार शौच के बहाने फरार हो गया है जबकि उसका साथी चवन्नी अभी पुलिस की गिरफ्त में है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों की फोर्स को लगा दिया है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चल रहा है बहुत जल्दी रवि को हम लोग अपनी गिरफ्तारी में ले लेंगे।
आपको बता दें कि इसी थाने में कुछ समय पूर्व एक नेपाली आरोपी भी इसी तरह दीवार फांद कर फरार हो गया था, हालांकि उसे पुलिस ने बस कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया था।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार