हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस कस्टडी से चोरी का एक आरोपी फरार हो गया का मामला सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि आरोपी को शौचालय लेकर जा रहा था जहाँ मौका लगते दीवार फांद कर फरार हो गया। फरार आरोपी रवि उर्फ सरदार को कनखल थाना क्षेत्र स्थित दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी के मामले में उसके एक और साथी चवन्नी के साथ गिरफ्तार किया गया था।आरोपी रवि अर्फ सरदार शौच के बहाने फरार हो गया है जबकि उसका साथी चवन्नी अभी पुलिस की गिरफ्त में है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों की फोर्स को लगा दिया है और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चल रहा है बहुत जल्दी रवि को हम लोग अपनी गिरफ्तारी में ले लेंगे।
आपको बता दें कि इसी थाने में कुछ समय पूर्व एक नेपाली आरोपी भी इसी तरह दीवार फांद कर फरार हो गया था, हालांकि उसे पुलिस ने बस कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया था।
More Stories
दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से कनखल क्षेत्र दहल उठा
रोडवेज बस अड्डे के पास बदमाशों का पीछा करती हरियाणा पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोका
11 साल से एक साथ रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की लोहे की रोड से हमला कर हत्या की