हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत पिरान कलियर रुड़की क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां गेस्ट हाउस से सूटकेस में युवती का शव रखकर ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन लोगों के तानों से परेशान होकर युवती ने खुद भी जहर खा लिया है और वह भी सूटकेस में शव रखकर गंग नहर में फेंकने के बाद खुद भी कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है।
मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की सायं 5 बजे एक युवक और युवती ने कलियर स्थित एक होटल में कमरा बुक कराया। कमरा लेने के लगभग तीन घटे बाद युवक होटल की पहली मंजिल पर बने कमरे से एक बड़ा सा सूटकेस लेकर जाने लगा। भारी होने के कारण वह सूटकेस को ठीक से उठ नहीं पा रहा था। जिस पर होटल के स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी होटल मैनेजर को दी। मैनेजर ने युवक को रोककर सूटकेस को खुलवाया तो उसमें उसके साथ वाली युवती का शव भरा हुआ था। जिसके बाद होटल मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गुलबेज निवासी ज्वालापुर बताया। उसने बताया कि युवती मंगलौर के रमसा की रहने वाली है और बीकॉम की छात्रा है। जबकि होटल में युवती का नाम काजल और पता ज्वालापुर बताया गया था। जो आईडी जमा की गई थी वह फर्जी निकली। उसने बताया कि वे दोनों स्कूटी से होटल पहुंचे थे। युवक का कहना है कि युवती ने खुद ही जहर खा लिया जिससे वह घबरा गया और डरकर युवती की लाश को सूटकेस में भरकर गंगनहर में फेंकने जा रहा था। पुलिस स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली तो उसके अंदर कुछ नए कपड़े और एक चाकू भी बरामद हुआ है।
More Stories
रेस्टोरेंट संचालक व चाय की दुकान लगाने वालों के बीच लाठी डंडे चले
पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा