वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के रामपुर की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। नशे की हालत में युवती ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की बात कही।लेकिन जब युवती का नशा उतरा तो उसने दुष्कर्म की बात से साफ इनकार कर दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे युवती के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और छह साल से उसका इलाज चल रहा है। जिसके बाद परिजन युवती को अपने साथ वापस घर लेकर चले गए।
मंगलवार सुबह 8.30 पर जीआरपी पुलिस को वीरभद्र रेलवे स्टेशन मास्टर ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को रामपुर निवासी 23 वर्षीय युवती ने बताया कि सोमवार रात को वह प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान 12 लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जीआरपी ऋषिकेश चौकी इंचार्ज बलवंत पंवार ने बताया कि पुलिस युवती को सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर पहुंची। यहां जैसे ही युवती का नशा उतरा उसने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी। अस्पताल पहुंचे युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि वह छह साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसका उपचार चल रहा है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी