हरिद्वार। शादियों का सीजन है और अगर आप भी बारात में बीच सड़क पर डांस करने के शौकीन है तो जरा संभल जाइए। क्योंकि बहादराबाद थाने के सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलड़ा से बारात आई थी। बारात की घुड़ चढ़ी के दौरान बाजे की धुन पर डांस कर रहे बारातियों को वहां से तेज रफ्तार से गुजर रही स्कोर्पियो ने रौंद डाला। जिसमे एक कि मौत हो गई है जबकि 2 दर्जर से ज्यादा घायल हो गए जिनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
शुक्रवार देर रात थाना बहादराबाद क्षेत्र के बहादराबाद धनोरी मार्ग पर स्थित सरदार फार्म हाउस में बेलड़ा गांव से एक बारात आई थी। जिसकी घुड़चढ़ी के दौरान बाराती बैंड की धुन पर नाच रहे थे कि तभी पीछे आ रही एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने नाच रहे बारातियों को रौंद डाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लगभग 2 दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए ओर एक बैंड वाले कि मौत हो गई। घायल हुए बारातियों में से 2 बारातियों की हालत गंभीर बनी हुई है।टक्कर के बाद बारातियों ने ओर आस पास के लोगों ने स्कोर्पियो रोक लिया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक को बुरी तरह पिट डाला जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल बचाया। टक्कर में घायलों को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहाँ 2 बारातियों की हालत गंभीर होने के चलते उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार