हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर बदमाशों ने मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक को लूट का शिकार बनाया है। बाइक सवार तीन बदमाश एक संचालक से 55 हजार रुपये की नगदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
कुलदीप निवासी ग्राम सलेमपुर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह 10 फरवरी की रात 10 बजे अपने मनी ट्रांसफर की दुकान को बंदकर घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जब वह डेंसो चौक पर पहुंचे तो वहां तीन अज्ञात बाइक सवार आए और बैग लूटकर ले गए। कुलदीप का कहना है कि बैग में 55 हजार रुपये की नकदी व कुछ जरूरी कागजात थे।
कुलदीप ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा भी किया मगर बदमाश पकड़ में नहीं आए। इसके बाद कुलदीप ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल का कहना है कि मुकदमा दर्जकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
More Stories
सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 14 युवकों का पुलिस ने चालान किया
हरिद्वार में 500 करोड रुपए की लागत से विश्व सनातन महापीठ बनाई जाएगी
कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद को फांसी लगाई