हरिद्वार। छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर से ट्यूशन से निकली नाबालिग को दिनदहाड़े एक युवक पकड़कर ट्रांसपोर्ट नगर के सुनसान इलाके में ले गया था, जहां उसके साथ युवक ने दरिंदगी की।इसके बाद से ही पुलिस टीमें उसकी तलाश में थी।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पांच दिन पहले आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ट्यूशन जा रही थी। सराय रोड पर एक युवक उसे पकड़कर ट्रांसपोर्ट नगर के सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दिनदहाड़े नाबालिग से दुष्कर्म की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई थी।कई दिन बाद भी आरोपित पकड़ में ना आने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आसपास के चार थाना कोतवाली की पुलिस को भी मामले के पर्दाफाश में लगाया था। 250 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद आखिरकार पुलिस ने छात्रा से दुष्कर्म करने वाले को ढूंढ निकाला। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपित पेशे से मैकेनिक है और कुछ दिन पहले तक ट्रांसपोर्ट नगर में एक दुकान पर काम करता था।
घटना के दिन वह अपने पुराने मालिक से मिलने आया था। उसी दौरान सुनसान जगह पर छात्रा के साथ उसने दुष्कर्म किया था। आरोपित शादीशुदा है और उसकी एक साल की बेटी भी है। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपित को पकड़ा गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है,
More Stories
6 साल की बच्ची की गंगनहर में डूबने से मौत
ज्वालापुर क्षेत्र में युवती ने फांसी लगाकर जान दी
सहकारी समिति चुनाव जश्न के दौरान लाठी डंडे चले