रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है जो निशाना बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते था पुलिस ने इस गिरोह में 9 से 6 बदमाशों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अन्य आपराधिक वारदातों को कबूला है गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी शामिल है जो रेकी का काम करती है। गिरफ्तार हुए बदमाश यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली और बिजनौर इलाकों के निवासी हैं।
हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ ही सीआईयू की टीम भी लगाई गई थी। बीती शाम मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई इनके पास से पांच देसी तमंचे और सात जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हरिद्वार जिले में सात लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है इनमें से कईयों के खिलाफ मर्डर और लूटपाट जैसी संगीन घटनाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार तीन बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा