हरिद्वार। युवक से शादी ना करने से नाराज युवक ने युवती को रास्ते मे रोक तेजाब डालने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले में युवक द्वारा युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दवाब बनाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
घटना के विषय मे जानकारी देते हुए सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि रिया चौहान निवासी रोहालकी किशनपुर बहादराबाद ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह बुधवार शाम को अपने भाई शुभ चौहान व नीले के साथ पेंटागन मॉल गई थी। यहां पर उसे रिजवान निवासी रावली महदूद ने जबरदस्ती पकडने की कोशिश की थी जिसका जब रिया द्वारा इसका विरोध किया गया था। इसके बाद जब वह वापस घर जा रही थी तो रिजवान ने उसे दोबारा डैंसों चौक् पर रोक लिया और उसे जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहने लगा। इसके साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी देने लगा। रिया का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और हाथ में पकड़ी तेजाब की बोतल को उसके ऊपर डालने की धमकी भी दी। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसकी स्कूटी को बाईक से टक्कर मारते हुए गिरा दिया और शादी न करने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जब युवती ने शोर मचाया तो वहां पर भीड़ इकठ्ठी हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार