हरिद्वार: श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीदेवी मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर एक हफ्ते पहले जंगल में मिली महिला की लाश का पुलिस ने आज गुरुवार 16 नवंबर को खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या गला घोटकर की गई है. हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के पति को ही गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले चण्डीदेवी पैदल मार्ग से सटे जंगल में करीब 30-32 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर ऐसा कुछ नहीं मिला था, जिसके आधार पर महिला की शिनाख्त की जा सके. महिला की शिनाख्त और मामले के खुलासे के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें गठित गई थी.
पुलिस ने बताया कि जिस इलाके में महिला की लाश की मिली थी, वहां आसपास और मुख्य सड़क पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. चंडी देवी मंदिर पर भी सिर्फ दो ही सीसीटीवी कैमरे है. ऐसे में पुलिस के सामने इस मामले का खुलासा करना बड़ी चुनौती थी, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और घटना स्थल के पांच किमी के क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल डाली.
More Stories
चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा