देहरादून पुलिस ने मर्डर केस का किया 24 घंटे के अंदर खुलासा पकड़ा गया एक फेसबुक कमेंट बना मौत की वजह.
एसएसपी जन्मेजय खडूंरी ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को शिवगंगा एन्क्लेव इलाके से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के पास से तमंचा और खोखा भी बरामद हुआ है. इस पूरे हत्याकांड की वजह मात्र फेसबुक पर एक कमेंट था. पुलिस के मुताबिक वंशिका बंसल ने अपनी कोई फोटो फेसबुक पर शेयर की थी, जिस पर आदित्य तोमर ने कमेंट किया था. इसी को लेकर दोनों को बीच कुछ कहासुनी हुई थी. यहीं से आदित्य तोमर ने वंशिका बंसल से रंजिश रखनी शुरू कर दी थी. हालांकि पुलिस अभी कई और एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.आदित्य तोमर ने पुलिस को बताया कि वंशिका ने एक महीने पहले फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की थी, जिस पर उसने कमेंट किया था. वंशिका को कमेंट पसंद नहीं आया था और उनसे इसकी शिकायत अपने सीनियर से की थी।आदित्य के मुताबिक इसके बाद सीनियर छात्रों ने डरा धमकाकर जबरदस्ती वंशिका के पैर छुआकर उससे माफी मंगवाई. यही बात आदित्य को लग गई और उसने वंशिका के लिए अपने मन में रंजिश रखनी शुरू कर दी थी. आदित्य अब अपने अपमान का बदला लेना चाहता था।
इसी अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने वंशिका को उस वक्त गोली मार दी जब गुरुवार शाम 4:45 बजे वह कॉलेज हॉस्टल के बाहर दुकान पर कुछ जरूरी सामन लेने आई थी,गोली लगते ही वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आदित्य तमंचा और बाइक वहीं पर छोड़कर फरार हो गया था। आदित्य ने तमंचा यूपी के सहारनपुर जिले से खरीदा था। आदित्य पूरी रात रायपुर के जंगल में छुपा रहा, ताकि सुबह होते ही वह देहरादून छोड़कर फरार हो सके। लेकिन पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से सहस्त्रधारा के पास शिवगंगा एन्क्लेव इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा