सिडकुल थाना पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशीले इंजेक्शनों की कीमत पांच लाख रुपये बताई गई है। दोनों के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमें दर्ज हैं तथा एक गुंडा एक्ट में भी निरूद्ध है।सिडकुल थाना पुलिस व सीआईयू की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो लोगों को रोका। तलाशी लेने पर आरोपितों के पास से 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने मामले की सूचना ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर इंजेक्शन की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की।
इंजेक्शन बरामदगी के संबंध में आरोपित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में रजत सैनी राम निवास डी 328/2 सुभाष नगर गंगनहर रुड़की व राहुल कुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश है। आरोपित रजत के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में गैंगस्टर सहित तीन मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित राहुल के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी