एसटीएफ तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और श्यामपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र से हाथी के दो दांतों के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
रविवार को उत्तराखंड एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एडीजी एपी अंशुमान ने एसटीएफ को राज्य में वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखंड एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और थाना श्यामपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की है। टीम ने शनिवार शाम श्यामपुर जिला हरिद्वार क्षेत्र से दो आरोपी कामगारपुर थाना मंडावली जिला बिजनौर यूपी निवासी गौतम सिंह और चंदन सिंह को हाथी के एक दांत के साथ गिरफ्तार किया। वहीं रात को आरोपियों की निशादनेही पर उसके साथी ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्र सिंह को भी हाथी के एक दांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया। दोनों दांतों का वजन करीब 14 किलो है। दांतों को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। आरोपी लंबे समय से हरिद्वार क्षेत्र से वन्यजीव अंगों की तस्करी कर रहे थे।
More Stories
सगाई के बाद युवती से बनाए शारीरिक संबंध अब निकाह करने से इनकार किया
नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने बाइक सीज की
पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया