हरिद्वार : रानीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पथरी रौ पुल के पास गढ़मीरपुर को जाने वाले रास्ते पर एक कार से 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।तस्करों ने कार पर पुलिस के रंग का निशान बनाया हुआ था। गाड़ी से कई राजनीतिक दलों के झंडे भी मिले हैं। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।
गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपित हरियाणा के सोनीपत से शराब की खेप लेकर आए थे। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब का सौदा 1.5 लाख रुपये में तय हुआ था। उन्हें राजा बिस्कुट चौक पर एक व्यक्ति को यह शराब सौंपनी थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने अपने नाम सिद्धार्थ दहिया उर्फ अमित और बंसी कुमार उर्फ गोलू निवासीगण गोहाना थाना सदर सोनीपत हरियाणा बताया। चार दिन पहले पुलिस ने उत्तराखंड सरकार लिखी कार में स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। जबकि शराब जब्त कर कार सीज कर दी गई है।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा