जिला हरिद्वार में नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है।पुलिस फरार तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर खादर निवासी एक व्यक्ति ने 29 मई को लक्सर कोतवाली में उसकी नाबालिग लड़की को आश मोहम्मद उर्फ आशू नाम के युवक और उसके दो दोस्तों के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को घटना के मुख्य आरोपित आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र हासीम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार व उसके साथी कुलवीर उर्फ वीर पुत्र मदन कश्यप निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार को आस मोहम्मद के घर से गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी है।
More Stories
पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 50 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया
सिडकुल क्षेत्र में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका का गला रेतकर पर हत्या की
ज्वालापुर क्षेत्र में कीमती भूखंड पर जबरन कब्जा करने पहुंचे दबंगो को पुलिस ने हिरासत में लिया