लक्सर: कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से 7.10 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी खुद प्रयोग करने के लिए स्मैक खरीद रहा था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने के लिए शराब, स्मैक, चरस और गांजा आदि के तस्करों पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अनुपालन में कार्रवाई करते हुए कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच मुनव्वर पुत्र इमरान निवासी गांव लादपुर कला को गिरफ्तार किया गया है.
More Stories
कनखल क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई
बाग में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैली
ज्वालापुर क्षेत्र में चार आरोपियों ने रिकवरी एजेंट पर हमला कर नगदी छीनी