हरिद्वार। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद गैंडी खाता के पटवारी रामनाथ को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी रामनाथ का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पटवारी एक व्यक्ति के घर जाकर उससे पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा था। जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि पटवारी का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच तहसीलदार हरिद्वार को सौंप दी गई है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
रेस्टोरेंट संचालक व चाय की दुकान लगाने वालों के बीच लाठी डंडे चले
पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा