हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान पर लंबे समय से टाइटन और फास्ट्रैक कंपनी की नकली घड़िया बेचने के मामले में कंपनी की टीम ने छापा मारा।मौके से 520 टाइटन और फास्ट्रैक की घड़िया बरामद हुईं। पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। कॉपी राइट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गौरव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी निवासी सेक्टर 19 बी द्वारका नई दिल्ली को टाइटन कंपनी ने असल-नकली की जांच करने के लिए अधिकृत कर रखा है। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि मानसरोवर कॉम्प्लैक्स मोती बाजार में महावीर वॉच सेंटर के नाम से बनी दुकान में लंबे समय से कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर नकली घड़ियां बेची जा रही हैं। इसके बाद पुलिस को साथ लेकर दुकान पर छापा मारा।
दुकान से फास्ट्रैक की 400 और टाइटन की 120 नकली घड़ी बरामद हुई। माल को जब्त करते हुए दुकानदार अमन जैन निवासी न्यू विष्णु गार्डन थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि आरोपी को नोटिस तामील कराते हुए कोतवाली से जमानत दे दी गई। क्योंकि मुकदमे में जो धारा है, उसमें सात साल तक की सजा है।
More Stories
शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया