हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक दुकान पर लंबे समय से टाइटन और फास्ट्रैक कंपनी की नकली घड़िया बेचने के मामले में कंपनी की टीम ने छापा मारा।मौके से 520 टाइटन और फास्ट्रैक की घड़िया बरामद हुईं। पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। कॉपी राइट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गौरव तिवारी पुत्र श्याम नारायण तिवारी निवासी सेक्टर 19 बी द्वारका नई दिल्ली को टाइटन कंपनी ने असल-नकली की जांच करने के लिए अधिकृत कर रखा है। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि मानसरोवर कॉम्प्लैक्स मोती बाजार में महावीर वॉच सेंटर के नाम से बनी दुकान में लंबे समय से कंपनी के नाम का दुरुपयोग कर नकली घड़ियां बेची जा रही हैं। इसके बाद पुलिस को साथ लेकर दुकान पर छापा मारा।
दुकान से फास्ट्रैक की 400 और टाइटन की 120 नकली घड़ी बरामद हुई। माल को जब्त करते हुए दुकानदार अमन जैन निवासी न्यू विष्णु गार्डन थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि आरोपी को नोटिस तामील कराते हुए कोतवाली से जमानत दे दी गई। क्योंकि मुकदमे में जो धारा है, उसमें सात साल तक की सजा है।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा