मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने पंतजलि वैलनेस सेंटर में आत्महत्या की

हरिद्वार: बहादराबाद स्थित पतंजलि योगपीठ में उपचार कराने आए एक मानसिक रूप से परेशान चल रहे 42 वर्षीय व्यक्ति ने पतंजलि वेलनेस सेंटर में आत्महत्या कर ली. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से पूरे पतंजलि परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर पहुंची बहादराबाद थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. बताया जा रहा है कि ये व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अपना उपचार कराने पतंजलि आया हुआ था.

पतंजलि योगपीठ में दुनिया भर से लोग सिर्फ योग सीखने ही नहीं आते हैं, बल्कि बीमार चल रहे लोग बीमारी से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि पहुंचते हैं. बहादराबाद थाना पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि पतंजलि के वेलनेस सेंटर में एक व्यक्ति के आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि राजीव कुमार (42 पुत्र जगदीश चंद्र निवासी एटा मैनपुरी उत्तर प्रदेश) को उसकी पत्नी नीरजा इलाज कराने पतंजलि लाई थी. ये शख्स काफी सालों से दिमागी बीमारी से ग्रसित था, और उसने सुबह आत्महत्या कर ली.

थानाध्यक्ष बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि पतंजलि में पत्नी के साथ अपना मानसिक बीमारी का उपचार कराने आए राजीव कुमार ने गुरुवार को भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी पत्नी ऐन वक्त पर कमरे में आ गई जिससे कल हादसा टल गया था. लेकिन आज उसने फिर आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

About Author