ज्वालापुर पुलिस ने जरूरी सामान के साथ पकड़े शातिर चोर किया बड़ी चोरी का खुलासा.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि ज्वालापुर की नक्षत्र वाटिका निवासी अजय का परिवार रिश्तेदारों के घर शादी में गया था। उसी दौरान 21 फरवरी को चोरों ने ज्वैलरी, नकदी, घड़ियां, पार्सपोर्ट आदि सामान चोरी कर लिया। परिवार वापस लौटा तो चोरी कर पता चला। मुकदमा दर्ज होने के बाद ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट व एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर भी अपनी टीम के साथ चोरों का सुराग लगाने में जुट गए। पुलिस व एसओजी की टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। एक कैमरे में संदिग्ध कार नजर आई। कार के बारे में जानकारी जुटाते हुए मुखबिर की मदद से पुलिस टीम ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुख्ता जानकारी हाथ लगने पर पुलिस ने चेकिग करते हुए रानीपुर झाल के पास एक कार को रोका। आरोपितों ने नक्षत्र वाटिका में चोरी की घटना कुबूल करते हुए अपने नाम पुष्पेन्द्र उर्फ कलवा निवासी गांव मनोहरगढ़ी थाना औरंगाबाद बुलंदशहर व मामचन्द निवासी गांव बरम थाना अगौता जिला बुलंदशहर बताए। उनकी निशानदेही पर एक गले का हार, दो अंगूठी, दो गले की चेन, दो जोड़ी टाप्स, चार जोड़ी पायल, एक जोड़ी चूड़ियां, एक ब्रेसलेट, दो घड़ियां, 43 हजार रुपये एक तिजोरी, एक बैग, पासपोर्ट, हैल्थ कार्ड बरामद कर लिया गया। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी, एसओजी प्रभारी रणजीत तोमर व उनकी टीम को शाबाशी दी है।
More Stories
रेस्टोरेंट संचालक व चाय की दुकान लगाने वालों के बीच लाठी डंडे चले
पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया
खुद को जय शाह का करीबी बताने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा