सहारनपुर के ज्वैलर्स दम्पति ने हरिद्वार जाकर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले शख्स ने अपने दोस्त को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था, जिसमें उसने लिखा कि मेरे ऊपर करोड़ों का कर्ज हो चुका है।मैं और मेरा परिवार ब्याज का पैसा देकर थक चुके हैं। अब हमसे और नहीं हो पायेगा। हम अब अपना जीवन समाप्त करने जा रहे हैं। हमारे 2 बच्चे हैं। दोनों नाना-नानी के घर पर रहेंगे। हम उनके नाम दुकान और घर छोड़ कर जा रहे है।
दरअसल ज्वैलर्स दम्पति सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी मोना बब्बर दोनों मिलकर 4 कमेटियां चलाते थे। एक कमेटी के अंदर 200 लोग थे और प्रत्येक आदमी की क़िस्त 2000 आती थी। इन दोनों ने दुकान के चक्कर में सारी कमेटी उठा ली और अब उस पर ब्याज पड़ना शुरू हो गया। अब ब्याज देते-देते दोनों परेशान हो गए। दुकान भी कुछ ख़ास नहीं चल रही थी।
पिछले कई दिनों से लोग लगातार तगादा करने घर पर आने लगे थे। इस सबसे परेशान सौरभ बब्बर और मोना बब्बर ने हरिद्वार में गंगा नदी में कूदकर जान दे दी। रानीपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सौरभ का शव आज सुबह नहर के पास मिला है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी भी उनके साथ थी लेकिन वो अभी भी लापता है। सुसाइड नोट पर दस अगस्त की तारीख लिखी है।
More Stories
हरिद्वार के लक्सर में कुट्टू का आटा खाने से 14 लोगो की तबीयत बिगड़ी
गुरुकुल कांगड़ी के छात्र को संदिग्ध हमलावरों ने लाठी डंडों से पिटा
पुलिस ने यात्रियों को अश्लील इशारे कर माहौल खराब करने के आरोप में 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया