रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पथरी पावर हाउस के पास एक बिना नंबर होंडा अमेज कार से देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर लगातार रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज दोपहर के समय पथरी पावर हाउस के पास एक बिना नंबर होंडा अमेज कार से 05 पेटी देसी व 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही बिना नंबर होंडा अमेज कार के साथ शातिर शराब तस्कर राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रहीहै।। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, प्रभारी चौकी गैस प्लांट अरविंद रतूड़ी, सिपाही संतराम और आशुतोष रहे।
More Stories
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा