कानूनी दृष्टि से मांस मदिरा के लिए प्रतिबंधित हरिद्वार तीर्थ में शराब का अवैध कारोबार तो जगजाहिर है, लेकिन अब खुलेआम मांसाहार की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं।आज कुछ लोगों ने विष्णु घाट पुल के सामने रोड़ी बेलवाला में लोगों को झुग्गियों में मांस बनाते व खाते पकड़ लिया।एक दिन पूर्व भी यहां कुछ लोग मुर्गा पकाते मिले थे।
गंगा सेवक दल के प्रमुख व तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित को सूचना मिली थी कि विष्णु घाट पुल के सामने कुछ लोग मांस पका रहे हैं, जिसके बाद वह साथियों के संग मौके पर पहुंचे तो वहां मांस पकता मिला। झुग्गियों में वन्यजीवों के सींग और शराब की बोतलें भी मिलीं, जिसके बाद वनविभाग और पुलिस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक आरोपित मौके से भाग निकले। पुलिस मौके से मांस पकाने के बर्तन व अन्य सामग्री कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश कर रही है।
जैसे ही नगर निगम प्रशासन के संज्ञान में यह प्रकरण आया। निगम की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और वहां अवैध रूप से रह रहे खानाबदोश किस्म के इन लोगों के अस्थाई रूप से बने झोपड़ों को तहस-नहस कर दिया गया।
More Stories
सगाई के बाद युवती से बनाए शारीरिक संबंध अब निकाह करने से इनकार किया
नशे की हालत में वाहन चलाने पर पुलिस ने बाइक सीज की
पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया