हरिद्वार के हरकी पैड़ी पालिका मॉर्केट के पीछे जोगिया मंडी में एक युवती ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में एक युवक पर ब्लैकमेल करने का आरोप जड़ते हुए परिजनों से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात लिखी है।पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार दोपहर जोगिया मंडी बस्ती में एक युवती के सुसाइड कर लेने की सूचना पर पुलिस पहुंची।
चौकी प्रभारी संजीव चौहान की मौजूदगी में दुपट्टे के फंदे से लटक रहे शव को नीचे उतारा गया। बताया कि मृतका की पहचान राखी 20 वर्ष पुत्री राजू निवासी जोगिया मंडी बस्ती के रूप में हुई। बताया कि परिजन रोजाना की तरह कार्य पर गए थे। इसी दौरान युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर में पिता के घर पहुंचने पर घटना का पता चल सका। बताया कि मृतका ने अपने सुसाइड नोट में एक युवक पर उसकी फोटो को लेकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। लिखा है कि युवक उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहा था। युवती ने परिजन से युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी लिखी है। उसका मोबाइल नंबर भी सुसाइड नोट में लिखा है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। सुसाइड नोट को सील कर दिया गया है। परिजन की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को पकड़ा
प्रेमनगर आश्रम घाट पर महिला का शव मिलने से सनसनी फैली
चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया