हरिद्वार 24 मार्च हरिद्वार जिले के खानपुर मे नकलू नोट पकड़े जाने की घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस टीम को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार जनपद के सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली नोटों का कारोबार चल रहा है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर सीओ लक्सर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
अंतरराज्यीय बॉर्डर मुजफ्फरनगर पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में सवार दो लोगों की तलाशी लिए जाने पर 50 हजार रुपये के नोट बरामद हुये। सभी 100-100 के नोट थे। जिनकी जांच की गई तो वह नकली पाए गए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग नकली नोटों को हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर आदि के ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों को सामान खरीद के बदले देते थे। आरोपी कहां—कहां नकली नोटों की सप्लाई करते थे। पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया