बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक दुकान बेचने के नाम पर स्टांप वेंडर से धोखाधड़ी कर 5.81 लाख की रकम हड़प लेने का मामला सामने आया है। डीआईजी गढ़वाल के आदेश पर बहादराबाद पुलिस ने फेरुपुर के प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, डीआईजी गढ़वाल को दी गई शिकायत में अंशुल बंसल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मोहल्ला लक्कड़हारान कटहरा बाजार ज्वालापुर ने बताया कि पुरानी कचहरी में वह स्टांप वेंडर का काम करता है। उसके पास प्रॉपर्टी डीलर अतुल त्यागी निवासी गोकुल ग्रीन सिटी ग्राम फेरूपुर रामखेड़ा जमीन के दस्तावेज लिखवाने आया करता था। उससे अच्छी जान-पहचान हो गई। रुड़की रोड पर एक दुकान की जरूरत होने पर उससे बात की। अतुल त्यागी ने क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने अपनी कॉलोनियां कटने की बात कही। फ्रंट पर बेचने के लिए कुछ दुकानें होने की बात कहकर उसे विश्वास में ले लिया। दुकान देखने के बाद अतुल त्यागी से 15.31 लाख में सौदा हो गया।
30 जनवरी 2023 को इकरारनामा अतुल त्यागी से कर लिया। 5.31 लाख नकद और 50 हजार ऑनलाइन दिए। 10 लाख 30 जुलाई 2023 को रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई। आरोप है कि दुकान का बैनामा करने के लिए कहने पर टालमटोल करने लगा। बाद में उसे लगातार फोन करने पर अतुल त्यागी ने कोई जवाब नहीं दिया न ही दुकान की रजिस्ट्री, बैगामा किया। 9.50 लाख देने पर ही बैनामा करने के लिए कहा। आरोप है कि अतुल त्यागी ने चैंबर पर पहुंचकर जबरन उससे पैसे मांगे। समझाने पर गाली-गलौज कर मारपीट की। धमकी दी कि पैसे वापस नहीं करेगा। पुलिस में शिकायत की तो उसकी हत्या करवा देगा। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने कार से पांच पेटी शराब के साथ आरोपी को दबोचा
पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों के साथ दो आरोपियों को पकड़ा