हरिद्वार।। गौ रक्षा दल व लक्सर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मुखबिर की जानकारी पर एक्शन लेते हुए गांव लादपुर से एक युवक को गौ हत्या करते हुए अरेस्ट किया है। इस दौरान उसके साथी मौके से फरार हो गए।पुलिस ने अरेस्ट युवक के पास से गोमांस व गोकशी के औजार बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपितों को ढूंढने में जुट गई है।
मामले में पुलिस अफसर ने बताया कि गोवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार टीम के उप निरीक्षक शरद सिंह को मुखबिर द्वारा ग्राम लाडपुर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी करने की सूचना मिली। जिस पर एक्शन लेते हुए उप निरीक्षक शरद सिंह की टीम के साथ मिलकर लक्सर कोतवाली उप निरीक्षक हरीश गैरोला ने ग्राम लादपुर में रेड की।
रेड में टीम ने एक आरोपित मेहरबान पुत्र इदरीश रहने वाले गांव लादपुर कला को गोकशी करते हुए अरेस्ट किया, जबकि उसके अन्य छह साथी मौके से नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस टीम ने आरोपित के कब्जे से तीन छूरी, दो कुल्हाड़ी और गाय का मांस बरामद किया है। फरार छह लोगों की तलाश की जा रही है।
More Stories
चाकू लेकर घूमते तीन संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा
5 कुंतल गौ मास के साथ आरोपी गिरफ्तार