हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सो रहे वाराणसी के परिवार का आठ माह का बच्चा चोरी हो गया। जीआरपी ने बच्चे की तलाश में हरिद्वार से ऋषिकेश तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।
मूलरूप से गांव गौरीशंकर रीकेबीपुर, थाना नेबढ़िया, जिला जौनपुर निवासी सुरेश पुत्र राजकुमार का परिवार आठ अगस्त को रेलवे स्टेशन पर उतरा। प्लेटफार्म नंबर एक पर सुरेश अपनी पत्नी लक्ष्मीना और पांच बच्चों के साथ सोया हुआ था। अगले दिन सुबह देखा कि पत्नी के बगल में सोया आठ माह का बेटा वीरू गायब है। शोर मचाने पर जीआरपी के जवान पहुंच गए। पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ऋषिकेश जा रही हावड़ा एक्सप्रेस जब पांच मिनट के लिए स्टेशन पर रुकी थी, तब ट्रेन से एक भिखारिन नीचे उतरी थी और बच्चे को गोद में लेकर चली गई।जीआरपी ने हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक मासूम की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया