हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक मकान से नकदी और सामान चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। मकान मालिक ने किरायेदार दंपत्ति पर चोरी और घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है पुलिस ने शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, फुलवती पत्नी रमेश कुमार निवासी खन्नानगर ज्वालापुर ने शिकायत दी। बताया उसके पुत्र योगेश कुमार के नाम कुमार टावर वाली गली सतीकुंड कनखल में एक मकान है। जहां निचले तल पर राहुल चौधरी किराये पर रहता है। वह कभी-कभी देखरेख के लिए मकान पर आती हैं। 23 अप्रैल को मकान पर अपने कमरे में पहुंची और फिर वापस आ गई। दोबारा 27 अप्रैल की शाम को गई तो कमरे का सभी सामान बाहर रखा था और दरवाजे पर ताला लगा था।
आरोप है कि सामान चेक करने पर उसमें रखे कीमती सोने के टॉप्स, अंगूठी, दस्तावेज और पांच हजार की नकदी गायब मिले। राहुल चौधरी व उसकी पत्नी अनुराधा चौधरी से पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दोबारा यहां आने पर हत्या कर देने की धमकी दी। आरोप लगाया कि दोनों ने समान चोरी कर कमरे पर कब्जा करने का प्रयास किया है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
More Stories
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्य दोपहिया वाहन गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया
वन विभाग की टीम ने पेड़ों का कटान कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया